क्राइमवायरल

जेल की दीवार तोड़ कर भागे 3 कैदी… पुलिस में अफरा-तफरी

शनिवार रात अमृतसर की जेल में से 3 कैदियों के फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद जेल प्रशासन की तो पोल खुली ही है, साथ में पुलिस के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना के बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे है।



जानकारी के अनुसार गत रात अमृतसर जेल में से 3 कैदी दीवार तोड़ कर फरार हो गए हैं। पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके की छानबीन शुरू कर दी है। भागे कैदियों की पहचान गुरप्रीत सिंह, जरनैल सिंह और विशाल के रूप में हुई है। गुरप्रीत और जरनैल चोरी के केस में बंद थे और विशाल पर बलात्कार का मामला दर्ज है। तीनों जेल की पिछली दीवार तोड़ कर फरार हुए हैं।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

सेक्स रैकेट : ब्यूटी पार्लर में चल रहा था घिनौना कारोबार…पुलिस ने मारा छापा तो अंदर का नजारा देखकर उड़े गए होश…आपत्तिजनक हालत में मिली 4 युवतियों और 2 युवक…

Back to top button
close