क्राइम
फुटपाथ पर पूर्व कैप्टन की पीट-पीट कर हत्या

पुणे। भारतीय सेना के एक पूर्व कैप्टन का शव पुणे स्थित छावनी में मिला। पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने पीटकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सेना के पूर्व कैप्टन 67 वर्षीय रवींद्र बाली पुणे कैंप इलाके में फुटपाथ पर रह रहे थे पुलिस ने बताया कि एक बंगले के दरबान ने दो लोगों को बाली से मारपीट करते हुए और उन्हें भागते देखा है, जिसके बाद उसने पुलिस को खबर दी। बाली कई वर्षों से अपने परिवार के किसी सदस्य के संपर्क में नहीं थे और बिल्कुल अलग-थलग जिंदगी जी रहे थे। जांच के दौरान हमें उनके परिवार के बारे पता चला, जिससे हमें बाली की सही पहचान पता चल पाई। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।