छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़ : तीसरे चरण का मतदान 3 फरवरी को… संवेदनशील-अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर होगी सख्त सुरक्षा…मतदान दल रवाना…

रायपुर। राज्य में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। तीसरे चरण के लिए मतदान के लिए कुल 10805 मतदान बनाए गए हैं, इनमें से 3132 संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा 1069 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तीसरे और अंतिम चरण के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। राज्य के 27 जिलों के 53 विकासखंडों के करीब 4289 ग्राम पंचायतों में कल अंतिम चरण का मतदान होना है।



चुनाव मैदान में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए हजारों की संख्या में उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस तरह कुल 39, 251 पदों के लिए 1, 08, 112 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 10805 मतदान केन्द्र बनाया गया है। इनमें से 3132 मतदान केन्द्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं, वहीं 1069 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं।


WP-GROUP

इन हजारों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 53, 68, 875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा।ज्ञात हो कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा अंतर्गत औराईखुर्द में ग्रामीणों और एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बना लिया था।



मतदान दलों को छुड़ाने के लिए पहुंचे अतिरिक्त फोर्स के वाहनों पर अज्ञात ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था। इस घटना में पुलिस के अफसरों के साथ ही थाना प्रभारी और कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे और शासकीय वाहनें क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आयोग सजग है। लिहाजा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम किया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपी गिरफ्तार…दो नाबालिग… रात में तालाब गई महिला से किया था घिनौना काम…

Back to top button
close