
रायपुर। देशी पिस्टल के साथ करोड़ों की सट्टा पट्टी के साथ 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। बताया गया है कि यह कार्यवाही कोतवाली सीएसपी ने की हैं। आरोपियों में पकड़ा एक आरोपी रवि साहू आदतन अपराधी हैं। इसके खिलाफ पहले भी कई अपराध दर्ज हैं।
वहीं पकड़े अन्य आरपियों से 42 पेटी अंग्रेजो शराब के साथ करोड़ों रुपए की सट्टा पट्टी की जप्ती की गई साथ ही 1 पिस्टल, एक जिंदा राउंड भी जब्त किया गया हैं। रवि साहू, वीरू निर्मलकर, नरेश तांडी, शत्रुघ्न सोनी इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की हैं।
यह भी देखें :