खेलकूदट्रेंडिंग

VIDEO : ऐसे ही गेम चेंजर नहीं हैं विराट कोहली…वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान…एक जबरदस्त थ्रो से कैसे हवा में उड़ गई गिल्लियां…

वेलिंगटन के मैदान पर न्यूजीलैंड-भारत के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी रॉकेट थ्रो से मैच का पासा पलट दिया। कोहली ने कवर के क्षेत्र से एक जबरदस्त थ्रो विकेट की ओर फेंका और गिल्लियां हवा में लहरा गईं। थ्रो लगते ही कॉलिन मुनरो ने पवेलियन का रास्ता पकड़ लिया।

12वें ओवर की चौथी गेंद थी। इससे पहले न्यूजीलैंड मजबूती के साथ भारत के दिए हुए लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था। मुनरो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। शिवम दुबे ने गेंद फेंकी और मुनरो ने डीप कवर की ओर गेंद को तेजी से खेल दिया।



वहां खड़े शार्दुल ने गेंद को पकड़ा और थ्रो विकेटकीपर के पास फेंकने की बजाए, कवर में खड़े कोहली के पास फेंका। शार्दूल ने जैसे विराट के पास गेंद फेंकी, उन्होंने एकदम बिजली गति से एक दनदनाता हुआ थ्रो विकेट पर मार दिया, गिल्लियां बिखेर गईं और भारत को दूसरी सफलता मिली।

दोनों ही बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी भी हो चुकी थी। भारत को यहां विकेट निकालने की जरूरत थी और विराट ने अपने सटीक थ्रो से भारत को सफलता दिलाई। मुनरो 47 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए।
WP-GROUP

इस मैच में टॉस जीतकर कीवी टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा की जगह पारी को ओपन करने आए संजू सैमसन ने शुरू मे तेवर दिखाए, लेकिन एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। भारत का टॉप ऑर्डर आज फेल हो गया, लेकिन मनीष पांडे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 165 रन तक पहुंचाया।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING क्रिकेट का ऐसा रोमांच बिरले ही देखने को मिलता है… लगातार दूसरा टी-20 मैच हुआ टाई…सुपर ओवर में फिर जीता भारत…13 रन के मुकाबले केएल राहुल ने दो बॉल में ही ठोंक डाले 10 रन…लेकिन जीत का शॉट कोहली के नाम रहा…

Back to top button
close