छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: गलती से डमी मतपत्र लेकर मतदान केंद्र पहुंचे कर्मी…और फिर…

कांकेर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तरह आज मतदान हो रहे हैं। राज्य में मतदान के दौरान अलग-अलग जगहों से कई तरह की शिकायतें भी आ रही हैं। बलरामपुर में बूथ कैप्चरिंग की घटना के बाद वहां नए सिरे से मतपत्र छाप कर पहुंचाए गए और फिर मतदान शुरू हुआ।

इधर दूसरी तरफ कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकास खंड के कोरर के एक मतदान केंद्र एक अजीबो-गरीब वाकया हुआ जिसकी वजह से यहां करीब दो घंटे देरी से मतदान शुरू हो सका।

यहां मतदान के लिए पहुंचे कर्मियों की लापरवाही के चलते मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल मतदान कराने पहुंचे कर्मी अपने साथ मूल मतपत्रों की जगह डमी मतपत्र उठा लाए। वोटिंग शुरू होते ही यह गड़बड़ी सामने आई।



कोरर के वार्ड क्रमांक 9 के मतदान केंद्र सुबह 7 बजे से मतदान श्ाुरू होना था। मतदान दल समय पर पहुंचे और मतदान की प्रक्रिया जैसे ही शुरू होने वाली थी, वैसे ही पता चला कि मतदान दल अपने साथ मूल मतपत्रों की जगह डमी मतपत्र ले आए हैं। इसके बाद वहां मतदान की प्रक्रिया स्र्क गई।

अधिकारियों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। मतदान केंद्र में इसके बाद मूल मतपत्र मंगवाए गए। दोबारा पूरी प्रक्रिया के साथ करीब दो घंटे की देरी से यहां मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकी। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को तत्काल ड्यूटी से हटा दिया गया है।
WP-GROUP

उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि गड़बड़ी सुधारे जाने के बाद अब केंद्र में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और लोग मतदान कर रहे हैं।

उधर दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के 60 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। यहां 163 बूथ में वोटिंग हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 52 दल बनाए गए हैं।



13 जोनल ऑफिसर चुनाव में तैनात हैं। सुबह 11:00 बजे तक 30 फीसद मतदान हो चुका है। सुरक्षा को लेकर वनांचल क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यहां मतदान दोपहर तीन बजे तक संपन्न हो जाएगा।

मालूम हो कि मगरलोड ब्लाक के 66 ग्राम पंचायतों में मतदान होना था, जिसमें से छह ग्राम पंचायत शुक्लाभांटा, गाड़ाडीह, केकराखोली, लड़ेर, धौराभाठा, चंदना में निर्विरोध निर्वाचन हो गया। 60 ग्राम पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी देखें : 

प्रवीण सोमानी किडनेपिंग केस: पप्पू चौधरी गिरोह के मददगार अब टारगेट पर…बिहार-उप्र में छापेमारी…

Back to top button
close