मनोरंजनवायरल

प्रियंका चोपड़ा की Grammy ड्रेस पर फैशन डिजाइनर ने कहा-कुछ कपड़े पहनने की एक उम्र होती है…देखें PHOTO…

ग्रैमी 2020 में अपने फैशन और ड्रेस के चलते प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वैसे तो प्रियंका चाहे साड़ी पहने या कोई वेस्‍टर्न आउटफिट, ‘देसी गर्ल’ का लुक अक्‍सर ही उनके फैंस का दिल जीत लेता है।

लेकिन रविवार को हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 (Grammys Awards 2020) का हिस्‍सा बनने पहुंची प्रियंका ने जो पहना वो चर्चा का विषय बन गया और उन्‍हें उनके इस लुक के लिए खूब ट्रोल भी किया गया।

प्रियंका चोपड़ा की Grammy ड्रेस पर फैशन डिजाइनर ने कहा-कुछ कपड़े पहनने की एक उम्र होती है

जहां कई इंटरनेशनल फैशन आइकन्‍स को ‘देसी गर्ल’ का ये लुक काफी पसंद आया है तो वहीं एक इंडियन फैशन डिजाइनर ने प्रियंका के इस बेहद लंबे नेकलाइन का मजाक भी उड़ाया था। प्रियंका यहां अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ पहुंची थीं।



फैशन डिजाइनर वेंडेल रोड्रिक्‍स (Wendell Rodricks) ने प्रियंका के इस नेक लाइन की लंबाई का मजाक बनाते हुए इसे ‘लॉस एंजेलिस से क्‍यूबा’ तक कहा था। उनके इस कमेंट के बाद कई लोगों ने रोड्रिक्‍स को ट्रोल भी किया, जिसके बाद फिर से इस फैशन डिजाइनर ने अपना कमेंट किया है। कई लोगों ने रोड्रिक्‍स को प्रियंका की बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोल किया।

दरअसल प्रियंका ने निक के साथ ग्रैमी 2020 के रेड कार्पेट पर फैशन डिजाइनर राल्‍फ एंड रूशो की डिजाइनर ड्रेस में एंट्री की। इस इवरी वाइट गाउन की हाउलाइट था इसका एक्‍स्‍ट्रा लॉन्‍ग नेकलाइन। ये नेकलाइन काफी रिवीलिंग था और इसी के बाद लोगों ने प्रियंका को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
WP-GROUP

अब इस फैशन डिजाइनर ने बताया है कि कैसे वह अपने कमेंट में बॉडी शेमिंग नहीं बल्कि ड्रेस शेमिंग कर रहे थे। रोड्रिक्‍स ने लिखा, ‘जो भी लोग ये कह रहे हैं कि मैंने बॉडी शेमिंग की है, उनके लिए ये है मेरा जवाब। क्‍या मैंने कुछ भी उसके शरीर के बारे में कहा है। नहीं। मैंने सिर्फ इतना कहा है कि ये ड्रेस उनके लिए सही नहीं था, जबकि ये एक डिजाइनर ड्रेस था। सिर्फ आरोप न लगाए पहले मेरा पोस्‍ट पढ़ें।’

उन्‍होंने आगे लिखा, ‘कुछ कपड़े पहनने की एक उम्र होती है। मोटे पेट वाले लोगों को टाइट टी-शर्ट नहीं पहननी चाहिए। वैसे ही एक उम्र के बाद महिलाओं को मिनी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए। अगर आपके पास नहीं है, तो उसे न दिखाएं। हर मुद्दे को बॉडी शेमिंग न बनाएं।’

हालांकि कई यूजर्स को रोड्रिक्‍स का ये तर्क और उनका पहला का क्रिटिसिज्‍म अच्‍छा नहीं लगा। कई लोगों ने उनके इस पोस्‍ट पर भी उन्‍हें कमेंट किए हैं। याद दिला दें कि ये पहला मौका नहीं है कि प्रियंका अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई हैं। इससे पहले भी वह कई बार अपनी ड्रेसेज को लेकर ट्रोल होती रही हैं।

यह भी देखें : 

BREAKING: VIDEO: छत्‍तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक शुरू…राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…आज CAA के खिलाफ प्रस्ताव ला सकती है सरकार…

Back to top button
close