छत्तीसगढ़

शराबी शिक्षक की हरकत से बच्चे व अभिभावक परेशान…शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं

कोरबा। प्राथमिक शाला में पदस्थ एक शराबी शिक्षक की हरकतों से पढऩे वाले बच्चे,अभिभावक सहित ग्रामीण खासे परेशान है। उक्त शिक्षक को स्कूल से हटाने ग्रामीणों द्वारा बीईओ से शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं।

जानकारी के अनुसार पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत पुटुवा में संचालित प्राथमिक शाला के एक शिक्षक के शराबखोरी व उल्टे सीधे हरकतों के कारण विद्यालय में पढऩे वाले बच्चे व उनके अभिभावक सहित ग्रामीण काफी त्रस्त है।

कृपाल सिंह मरकाम यहां शिक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ है तथा आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचता है और बच्चों को पढ़ाने लिखाने के बजाय उल्टे सीधे हरकत करते रहता है।





WP-GROUP

कभी कभी तो उक्त शिक्षाकर्मी विद्यालय भवन को ही मयखाना बना लेता है और छक्कर शराब पीने पश्चात नशा सर चढऩे पर जमीन पर लोटने लगता है। इस शिक्षाकर्मी के हरकतों से जहां एक ओर पढ़ाई प्रभावित होता है। वहीं दूसरी ओर बच्चो के मानसिकता पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है।

अभिभावकों व ग्रामीणों द्वारा शराबी शिक्षक को अनेको बार शराब ना पीकर स्कूल आने की समझाईस दी गई। लेकिन शिक्षक पर ग्रामीणों के समझाईस का कोई भी असर नही दिखा।

लिहाजा शिक्षाकर्मी के शराबखोरी हरकतों से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पोड़ी उपरोड़ा खंड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार चंद्राकर से भी की। लेकिन उक्त शिक्षाकर्मी पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही आज पर्यन्त तक नही हुई। लिहाजा ग्रामीण अब कलेक्टर के पास शिकायत लेकर जाने की योजना बना रहे है।

यह भी देखें : 

CM ने ट्वीट कर PM पर फिर साधा निशाना…मर चुकी है आत्मा साहेब की…इसलिए कपड़े बदलते घूमते हैं… छिपाने अपनी नाकामयाबी अमर शहीदों को कोसते फिरते हैं…

Back to top button
close