
महाराष्ट्र के मालेगांव में मंगलवार को हुए एक भीषण सडक़ हादसे में करीब 26 यात्रियों की जान चली गई। मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक के चक्कर में हुई।
रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए यात्रियों से भरी बस एक ऑटो से टकराती है। इस टक्कर से ऑटो 20 फीट पानी से भरे कुएं में समा जाता है। इसके बाद जो हुआ, वह और भी दर्दनाक था।
ऑटो के ऊपर बस भी कुएं में आकर गिर जाती है, जिससे ऑटो में बैठे 9 लोगों की बचने की संभावना ही खत्म हो जाती है, बस के भी यात्रियों की मौतें होती हैं। इस एक्सीडेंट में कुछ ही मिनटों में 26 लोगों की जान चली गई।
मंगलवार को कालवन से मालेगांव आ रहे ऑटो रिक्शा में 9 लोग सवार थे, तभी मालेगांव से कालवन जाने वाली बस ने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक किया। इसकी वजह से बस के ड्राइवर का नियंत्रण बस से हट गया और उसने सामने आ रहे ऑटो रिक्शा को जोर से टक्कर मारी।
टक्कर के बाद ऑटो, सडक़ की रेलिंग तोड़ता हुआ 30 फीट दूर एक कुएं में गिर गया। अभी ऑटो में बैठे लोग कुछ समझ भी नहीं पाए कि यात्रियों से भरी बस भी ऑटो के ऊपर आकर गिर गई जिसने ऑटो को गहरे पानी में डुबो दिया।
रेस्क्यू टीम ने ऑटो रिक्शा और बस को कुएं से बाहर निकाला है। कुएं में करीब 20 फीट पानी भरा है. रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: TikTok पर VIDEO बना रहा था परिवार तभी गंगरेल बांध में पलट गई नाव…दो की मौत…एक बच्ची लापता…