Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: TikTok पर VIDEO बना रहा था परिवार तभी गंगरेल बांध में पलट गई नाव…दो की मौत…एक बच्ची लापता…

धमतरी। गंगरेल बांध में पिकनिक मनाने आये दो लोगों की नाव पलटने से मौत हो गई। वहीं एक मासूम बच्ची बहाव में लापता हो गई है अन्य दो लोगों को बांध से निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के गंगरेल बांध में पिकनिक मनाने अकलाडोंगरी थाना ग्राम कोलियारी से 12 लोग घूमने आए थे। मंगलवार की शाम चार बजे बांध में घूमने के लिए एक नाव पर सवार होकर सैर कर रहे थे तभी तेज हवा आने के चलते बांध में तेज लहर उठने लगा जिसके चलते नाव में पानी भर गया।



पिकनिक के दौरान कुछ लोग नाव में बैठकर टिक टाक वीडियो बना रहे थे। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया है। नाव में पानी भरते देख सभी लोग नाव से पानी निकालने में जुट गए।

इसी दौरान नाव पलट गई व नाव में मौजूद सुमित्रा नाग 16 वर्ष पिता नरेश नाग ग्राम नया कोलियारी और निवेदिका कांगे 3 वर्ष बाजार पारा नारायणपुर की मौत हो गई।
WP-GROUP

वहीं नीराबाई मंडावी 23 वर्ष ग्राम कोंडेजुगा थाना कांकेर एवं दुर्गेश्वरी कांगे पानी में डूबने के चलते घायल हो गई इन्हें गोताखोरों की मदद से निकालकर चारामा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

हादसे के दौरान लक्ष्मी मंडावी 5 वर्ष पिता कीर्तन मंडावी की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। नाव पलटने के दौरान जिन लोगों को तैरना आता था वे तैरकर बांध से बाहर निकल गए।

@sunilkange2015

Bahut hil rha tha naav

♬ original sound – ritika_v_5

यह भी देखें : 

IND vs NZ: भारत के पास इतिहास रचने का मौका…न्यूजीलैंड ने जीता टॉस…भारत की पहले बल्लेबाजी…

Back to top button
close