छत्तीसगढ़स्लाइडर

तालाब में नहाने पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कुछ ऐसा कि उसके उड़ गए होश, फिर भी हिम्मत जुटाई और हो गए सफल…

जांजगीर-चांपा। रविवार सुबह गांव के तालाब में नहाने पहुंचे ग्रामीणों को कुछ ऐसा देखने को मिला कि कुछ देर के लिए उसके होश उड़ गये। हुआ यूं कि जब तालाब नहाने के लिए गांव के कुछ ग्रामीण पहुंचे, नहाने के दौरान ग्रामीणों का सामना एक मगरमच्छ से हो गया। अचानक अपने सामने इसे देख वे लोग डर के मारे वहां से भाग गये और इसकी खबर अन्य ग्रामीणों को दी। इस तरह यह खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए। मगरमच्छ को देखने के लिए तालाब के आसपास ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती गई। दहशत भरे माहौल के बीच ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और मगरमच्छ को पकड़ लिया जिसे क्रोकोडायल पार्क में छोड़ दिया गया।


दरअसल यह मामला जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोटमी सोनार के भाठापारा मोहल्ला स्थित एक तालाब का है जहां आज सुबह तालाब में मगरमच्छ मिलने की खबर पर गांव के प्रकाश लहरे, राजेश्वर कुर्रे, श्यामलाल, सत्यजीत तालाब गए और साहस करके मगरमच्छ को पकड़ लिया और इसे सफलतापूर्वक जिले के क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया। यह अच्छी बात रही कि इस दौरान मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि कोटमीसोनार में वन विभाग ने मगरमच्छ संरक्षण केंद्र तो बनाया है परंतु गांव के तालाबों में आज भी मगरमच्छ मिल रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीण दहशत में रहते हैं।

यह भी देखे –  जंगल में आधी रात शराब का कारोबार, रात में बनाते थे और सुबह बेचते थे…

Back to top button
close