
रायपुर। उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरण मामले में पुलिस ने ओडिशा से अपहण में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिलतरा इंडसट्रियल एरिया स्थित सोमानी प्रोसेसर लिमिटेड कंपनी के मालिक प्रवीण सोमानी के अपहरण में शामिल शिशिर, बाबू और तूफान नामक तीन आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा से पकड़कर रायपुर ले आई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों आरोपियों का प्रवीण सोमानी के अपहरण में अहम भूमिका था।
प्रवीण सोमानी को पुलिस ने अपहरण के 13 दिन बाद सुलतानपुर उप्र.के अंबेडकरनगर की एक झोपड़ी मिले थे। अपहरण मामले में पुलिस ने पहले दोंदेखुर्द निवासी अनिल चौधरी को गिरफ्तार किया था उससे पूछताछ के बाद कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए सोमानी को अपहरण के बाद सकुशल अंबेड़कर नगर से छुडाकर रायपुर लाई थी। इसी कड़ी में पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है।
ज्ञातव्य हो कि 8 जनवरी को प्रवीण सोमानी का सिलतरा स्थित सोमानी प्रोसेसर कंपनी से कार में सवार होकर घर के लिए निकलते समय सारडा एनर्जी से आगे दो अलग-अलग कार में सवार गिरोह के आठ सदस्यों ने रोककर उनको अपनी कार में बैठा लिया था। फिर उनकी कार को रामकुटीर परसुलीडीह के पास पार्क करके सिमगा होते मंडला, कटनी, इलाहाबाद के रास्ते अंबेड़कर नगर पहुंचे थे। ओडिशा से गिरफ्तार आरोपी शिशिर स्वाई ने स्वीकारा किया कि किसी और की जगह गलती से प्रवीण सोमानी का अपहरण हो गया था।
यह भी देखें :






