छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 28 जनवरी को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक रायपुर में… मुख्यमंत्री और परिषद के उपाध्यक्ष भूपेश बघेल ने तैयारियों का लिया जायजा…

रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक 28 जनवरी राजधानी रायपुर में आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री और मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज दोपहर नवा रायपुर अटल नगर स्थित होटल मेफेयर पहुंचकर वहां आयोजित की जा रही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों का जायजा लिया।



इस बैठक में मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, इन राज्यों के दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल होंगे। बैठक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


WP-GROUP

उल्लेखनीय है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष हैं, इसलिए यह बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है। क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री को रोटेशन में परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाता है। जिनका कार्यकाल एक वर्ष का होता है।



निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल, केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अन्तर्राज्यीय परिषद सचिवालय के सचिव संजीव गुप्ता, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, राजस्व विभाग की सचिव रीता शांडिल्य, सामान्य प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, खनिज संसाधन विभाग के सचिव अंबलगन पी. सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 को… 6174224 मतदाता करेंगे मतदान… 216 सरपंच एवं 46 जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित…

Back to top button
close