Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : शीघ्र होगी सहायक प्राध्यापकों के 1384 रिक्तों पदों पर भर्ती…मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश….

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में लंबे समय से रिक्त 1384 पदों को शीघ्र भरने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग को दिए हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के माध्यम से इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की कार्रवाई की जाए।

श्री बघेल के संज्ञान में यह बात भी लायी गई कि विभिन्न महाविद्यालयों में क्रीड़ा अधिकारियों के भी 61 पद रिक्त हैं। मुख्यमंत्री ने इन पदों को भी लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक प्राध्यापकों के साथ ही भरने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।



उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के पद लम्बे समय से रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती हो जाने से एक तरफ युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में संकायवार सहायक प्राध्यापक उपलब्ध होंगे।

यह भी देखें : WhatsApp चलाने वाले सावधान…आपका मैसेज कोई भी पढ़ सकता है…ऐसे करें चेक… 

Back to top button
close