रायपुर: भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य योजना में किया बड़ा बदलाव…अब निजी नहीं सरकारी अस्पतालों में ही होंगे इन बीमारियों का उपचार…

रायपुर। राज्य सरकार ने नई स्वास्थ्य योजना में बड़ा बदलाव किया है। जिन बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पताल में उपलब्ध हैं उनका निजी अस्पताल में इलाज नहीं कराया जाएगा। लेकिन आपातकालीन स्थिति में छूट जरूर मिलेगी। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना में ये नियम लागू होंगे।
सरकार का कहना है कि इस तरह से सरकारी अस्पतालों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा। पिछली सरकार के रिकॉर्ड को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। पिछले कार्यकाल में सरकारी अस्पतालों में इलाज उपलब्ध होने के बावजूद भी निजी अस्पतालों से इलाज कराए जाने के कारण निजी अस्पतालों को मोटी रकम चुकानी पड़ी थी।
180 से अधिक ऐसी बीमारियां जिनका इलाज सरकारी अस्पतालों में संभव था उसे भी निजी अस्पताल में कराए जाने से निजी अस्पतालों को लाभ हुआ था। इन बातों का ध्यान रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि जल्दी मेकाहारा समेत छह शासकीय अस्पतालों में एएसडी वीएसडी उपचार शुरू की जाएगी।
यह भी देखें :