छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: विधायक विकास उपाध्याय रेलवे के महाप्रबंधक से की मुलाकात…मूलभत सुविधाओं को बढ़ाने की मांग…कहा विशेष ट्रेनों का हो स्टापेज सौंपा पत्र…

रायपुर। पश्चिम विधानसभा के विधायकवकास उपाध्याय ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक से मुलाकात की। उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रेल्वे से संबंधित समस्याओं एवं मांगो को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने रायपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 6 व 7 में मूलभूत सुविधाओं की बढ़ोत्तरी एवं प्लेटफार्म के आधुनिकीकरण की मांग की साथ ही आरक्षण खिड़की खोले जाने की मांग की जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके।



उन्होंने खमतराई ओवरब्रिज के नीचे,भवानी नगर कोटा,सरस्वती नगर एवं गोगांव में अंडरब्रिज निर्माण की भी मांग की जिससे शहरी यातायात सुचारू रूप से चल सके। साथ ही विधायक ने सरस्वती नगर एवं सरोना रेल्वे स्टेशन के आधुनिकीकरण करने तथा कुछ विशेष ट्रेनों के स्टापेज की भी मांग की हैं।


WP-GROUP

उन्होंंने पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आमानाका अंडरब्रिज के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने एवम आधुनिक शेड लगाने की मांग की जिससे यातायात में सुलभता प्राप्त हो और क्षेत्रीय जनता को आवागमन में सहुलियित हो सके।



विधायक महोदय ने तेलघानी नाका ओवरब्रिज से मुख्य रेल्वे स्टेशन को भी सीढ़ी के माध्यम से जोडऩे की तथा लोकल ट्रेन के प्लेटफॉर्म को भी शहर से जोडऩे हेतु व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु महाप्रबंधक महोदय से बात की और सभी मांगो को लेकर पत्र भी दिया, जिस को संज्ञान में लेते हुए महाप्रबंधक ने सभी मांग पूर्ण करने एवं सभी समस्या के निवारण करने की बात कहीं।

यह भी देखें : 

1 करोड़ से अधिक देशी-विदेशी शैलानियों ने उठाया…छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल का लुफ्त…जागरूकता बड़ाने के लिए मनाया जाता है… राष्ट्रीय पर्यटन दिवस…

 

Back to top button
close