Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका…न्यूूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ ये खिलाड़ी बाहर…

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया को लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। चोट से वापस करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जबरदस्त लय में नजर आ रहे थे कि फिर चोटिल हो गए।

इस झटके से टीम उबर भी नई पाी थी कि टीम इंडिया को और बड़ा झटका लग गया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा न्यूूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। टखने में लगी चोट की वजह से वह कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिरकत नहीं कर पाएंगे।



दरअसल, रणजी ट्रॉफी के दौरान विदर्भ के खिलाफ दिल्ली के लिए खेल रहे इशांत को टखने में चोट लग गई थी। हालांकि, चोट की गंभीरता उस वक्त पता नहीं चल सकी है, लेकिन वह दर्द से कराह रहे थे और सहयोगी स्टाफ की मदद से स्टेडियम से बाहर गए थे।

विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर में उन्हें चोट लगी। शॉर्ट गेंद पर विरोधी कप्तान फैज फजल ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और फॉलो थू्र में इशांत फिसल गए। उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी।
WP-GROUP

31 साल के पेसर इशांत ने विदर्भ की पहली पारी में 45 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इशांत का यह इस रणजी सत्र में आखिरी मैच था। बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को पांच टी-20, तीन वन-डे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैचों की शुरुआत 21 फरवरी से होगी। पहला टेस्ट 21-25 और दूसरा 29-04 मार्च तक खेला जाएगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : चुनाव प्रचार से लौट रहे विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त… बिजली के खंभे से टकराया वाहन…

Back to top button
close