छत्तीसगढ़: सुपेबेड़ा में लगाया गया मेडिकल कैंप…AIIMS के विशेषज्ञ कर रहे हैं ग्रामीणों की जांच…

रायपुर। सुपेबेड़ा में 19 अक्टूबर को रायपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स के विशेषज्ञों द्वारा क्रॉनिकल किडनी डिसीज पर विशेष जांच शिविर लगाया गया। जांच के बाद इस रोग से पीडि़त लोगों का इलाज डीकेएस और एम्स में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सुपेबेड़ा में किडनी रोग से पीडि़तों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। श्री सिंहदेव ने 2 अक्टूबर को अपने सुपेबेड़ा प्रवास के दौरान वहां विशेषज्ञ एमडी चिकित्सक की नियुक्ति की घोषणा की थी।
इसके तहत आज पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के विशेषज्ञों द्वारा सुपेबेड़ा में एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जिसमें लोगों की क्रॉनिकल किडनी डिसीज की जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा देवभोग में एमडी मेडीसिन की पदस्थापना की गई है, वहीं रायपुर के डीकेएस अस्पताल और एम्स में भी सुपेबेड़ा के लोगों के उपचार की व्यवस्था की गई है।
हालांकि इससे पहले सुपेबेड़ा में आज विशेष जांच शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पीडि़तों का इलाज डीकेएस और एम्स में किया जाएगा।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: नकली गुटखा बनाने का जखीरा बरामद…पान मसाला और जर्दा के आधा दर्जन अवैध फैक्ट्रियों पर छापा…