छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : घरों में लगेगा स्मार्ट मीटर… मोबाइल की तरह होगा रिचार्ज

बिजली उपभोक्ता अब मोबाइल की तरह अपने मीटर को रिचार्ज करा सकेंगे। वितरण विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी। पहले चरण में शहर उपभोक्ताओं के घर में मीटर लगेंगे, इसलिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है।

विद्युत वितरण कंपनी प्रदेश के पांच शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी में जुट गई है। इसमें कोरबा शहर का नाम भी शामिल है। कंपनी मुख्यालय ने इन शहर में बैठे अपने अफ सरों को सर्कुलर जारी कर तैयारी करने कहा गया है।



इसके बाद स्थानीय स्तर पर सर्वे का काम शुरू हो गया है। कोरबा शहरी क्षेत्र में भी उपभोक्ताओं का सर्वे किया जा रहा है। इस कार्य में लगभग छह माह का वक्त लगने की संभावना जताई जा रही है। विभाग से जुड़े जानकारों का कहना है कि स्मार्ट मीटर में मोबाइल की तरह ही सिम कार्ड होगा।

इस कार्ड को प्री पेड मोबाइल की तरह पहले रिचार्ज करना पड़ेगा, उसके बाद मीटर शुरू होगा और घर में बिजली सप्लाई होगी। जितने पैसे का रिचार्ज किया जाएगा, उतनी यूनिट बिजली उपभोक्ता खर्च कर सकेगा। राशि खत्म होने के कुछ दिन पहले ही मोबाइल में मैसेज आएगा कि राशि खत्म हो रही है रिचार्ज कराया जाए।


WP-GROUP

रिचार्ज नहीं कराने पर अवधि खत्म होने के साथ ही मीटर बंद हो जाएगा और बिजली आपूर्ति भी बंद हो जाएगी। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता वितरण विभाग पर गलत ढंग से रीडिंग करने का आरोप भी नहीं लगा सकेंगे। संभावना जताई जा रही है कि आगामी मार्च-अप्रैल 2020 तक मीटर लगाने का काम शहर में शुरू हो जाएगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : दशहरे के दिन से लापता था युवक… सड़ी-गली हालत में मिली लाश…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471