खेलकूदछत्तीसगढ़

म्यू थाई चैंपियनशिप में बालोद के खिलाड़ी छाए रहे

सर्वाधिक 12 स्वर्ण पदक जीते
रायपुर। 17वीं राज्य म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजिन रायपुर में किया गया। इस स्पर्धा में 9 जिलों के 135 खिलाडियों ने एनएनआर के नेताजी सुभाष स्टेडियम के बॉक्सिंग रिंग हॉल में फाइट की। जिसमें बालोद के खिलाडिय़ों ने सर्वाधिक 12 स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं।

इसी तरह रायपुर को 11 स्वर्ण पदक, राजनांदगांव एवं बस्तर को 10-10 स्वर्ण पदक,कोरबा को 8 स्वर्ण तथा बिलासपुर को 7 स्वर्ण पदक मिले हैं। इस प्रतियोगिता के आधार पर 58 सदस्यीय छग म्यू थाई टीम का चयन पुणे राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप (14-18 नवम्बर 2018) के लिए किया गया है।

कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य आतिथ्य महापौर प्रमोद दुबे थे। खिलाडिय़ों को कार्यक्रम में उपस्थित एमआईसी सदस्य एज़ाज़ ढेबर, राधेश्याम विभार, इंदिरा गांधी वार्ड पार्षद भावेश पिथालिया, प्रेस क्लब रायपुर के सचिव प्रशान्त दुबे, यूएएमएआई के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक लखन कुमार साहू ने भी पुरस्कार वितरण किया।

यह भी देखे : रियलिटी शो खतरो के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान बिग बॉस फेम विकास गुप्ता को सांप ने काटा, आदित्य नारायण भी घायल

Back to top button