छत्तीसगढ़

स्वाइन फ्लू को लेकर विभाग ने जारी किया निर्देश,यदि फ्लू के लक्षण लगे तो घर पर ही रहें: आर प्रसन्ना

रायपुर। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में फैले स्वाईन फ्लू को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गई हैं। राज्य में स्वाईन फ्लू इन्फ्लूएंजा एच1एन1 बचाव, सुरक्षा, लक्षण व जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने की बात कही है। स्वास्थ्य आयुक्त आर. प्रसन्ना ने बताया कि यदि फ्लू के लक्षण लगे तो घर पर ही रहें।

स्कूल, कार्यालय अथवा भीड़ वाले स्थानों पर न जाये। संचालक महामारी डॉ. आर.आर. साहनी ने बताया कि बिना हाथ धोये अपनी आंख, मुंह एवं नाक को न छुए। छिकते एवं खांसते समय मुंह को रुमाल या कपड़े से ढ़के। बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश, आंखों में लाली, सांस लेने में कठिनाई के लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम एक मीटर दूरी बना कर चलना चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया की संक्रमित व्यक्ति को भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रहना चाहिए और पौष्टिक आहार खाना चाहिए। वहीं यह भी बताया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माध्यम से स्वाईन फ्लू का नि:शुल्क जांच कराना चाहिए।

साहनी ने जिले के स्वास्थ्य अमलों को निर्देश जारी किये है कि अस्पताल में कोई भी मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम तथा बुखार 3 से 5 दिन में सुधार नहीं हो रहा है तो इसकी नियमित समीक्षा की जाए।

यह भी देखें : बैतूल के घोड़ों से छत्तीसगढ़ में ‘ग्लैंडर्स’ की चेतावनी, मनुष्य को भी लग सकती है यह बीमारी, ALERT जारी

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471