देश -विदेशस्लाइडर

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शराब पार्टी… मैनेजर समेत चार बैंककर्मी गिरफ्तार…

बिहार के सुपौल के पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में शराब पार्टी करते चार गिरफ्तार. काम खत्म होने के बाद मैनेजर तीन सहकर्मी के साथ छलका रहे थे जाम, पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी है. इसे बाद सूबे में शराब पीना पिलाना अपराद है. यह जानते हुए भी लोग कानून को हाथ में ले रहे हैं. बिहार के सुपौल में बैंक के भीतर शराब पार्टी कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गिरफ्तार लोगों में मैनेजर, सहायक मैनेजर, रिलेशनशिपन मैनेजर और क्लर्क शामिल हैं.

चारों काम खत्म खत्म होने के बाद बैंक में बैठकर शराब पी रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुपौल जिले के पिपरा खुर्द पंजाब नेशनल बैंक शाखा में सोमवार की शाम ये सभी बैक का समय खत्म होने के बाद बैंक में ही बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी बीच इसकी खबर किसी ने पुलिस को दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने मौके से दो खाली बोतल, एक पानी की बोतल और चार मोबाइल जब्त किया है.

पुलिस ने गिरफ्तार चारो लोगों को एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. मामले में बताया जा रहा है कि मैनेजर सहित तीन और बैंक कर्मचारी बैंक अवधि समाप्त होने के बाद अंदर ही बैठकर शराब पी रहे थे. इसकी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद सदर थाना पुलिस जब बैंक के अंदर पहुंची तो सभी शराब पीते हुए मिले

नशे की हालत में पुलिस ने सबको गिरफ्तार किया
इसके बाद पुलिस ने वहां से नशे की हालत में बैंक मैनेजर मधुबनी महरेल वार्ड चार निवासी पंकज कुमार मिश्रा, सहायक मैनेजर भागलपुर के सुल्तानगंज के रंजन कुमार, क्लर्क सुपौल सदर थाना क्षेत्र के वार्ड आठ निवासी स्नेहिल मिश्रा और रिलेशनशिप मैनेजर वार्ड 19 निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाई .

बैंककर्मी की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां अक्सर शराब पार्टी होती थी. लोगों ने आरोप लगाया कि यहां बैंत कर्मतारी देर रात तक शराब पीते थे और पार्टी करते थे. इधर एक साथ बैंक के चार कर्मियों की गिरफ्तारी के बाद बैंक के कामकाज भी प्रभावित होने की संभावना है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471