देश -विदेशस्लाइडर

देश में कोरोना के रोजाना कम हो रहे मामले… केंद्र सरकार ने कहा- अभी ओमिक्रॉन का खतरा नहीं हुआ खत्म…

देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं और इस घातक वायरस के खिलाफ तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि अभी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भारत से खत्म नहीं हुआ है, लेकिन जब कीमती जीवन बचाने की बात आती है, तो हम कोविड-19 के दुनिया के समग्र प्रबंधन की तुलना में 23 गुना बेहतर प्रबंधन करने में सफल रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमने दुनिया भर के 99 देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई है… भारत ने 145 दिनों में 250 मिलियन खुराकें दी गई हैं. अभी, मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने टीकाकरण की 181 करोड़ से अधिक डोज लगाए हैं.

लव अग्रवाल ने कहा, ‘हमने प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 की दी गई हर डोज के लिए क्यूआर कोडिड डिजिटल प्रमाणपत्र दिया. हमने प्रौद्योगिकी का लाभ नहीं उठाया है, हमने इस देश में मानव संसाधन का लाभ उठाया है, जो प्रतिबद्धता के साथ काम करता है.’ देश में अब तक कोरोना के 4,30,09,390 मामले सामने आए हैं, जबकि इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 25,106 रह गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 5,16,510 पर पहुंच गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 0.40 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत दर्ज की गई. भारत में अभी तक कुल 78.30 करोड़ से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
देश में कोरोना से अब तक 4,24,67,774 मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,67,774 हो गई है ,जबकि मृत्यु दर 1.20 फीसदी है. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471