छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

हर गौठान से 10 परिवारों को रोजगार से जोडऩे का लक्ष्य…445 गौठानों का निर्माण पूर्ण…हरेली पर लोकार्पित होंगे कई गौठान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खेती एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं के महत्व को देखते हुए सरकार गौठानों को नया स्वरूप दे रही है। जिन गांवों में गौठान नहीं है, वहां नए गौठान बनाए जा रहे हैं। पहले चरण में प्रदेश के 15 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में नए गौठानों के निर्माण के साथ ही पुराने गौठानों को पुर्नव्यवस्थित किया जा रहा है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इसके लिए प्रदेश भर में एक हजार 947 गौठानों पर काम शुरू किया गया है, जिनमें से 445 गौठानों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। हरेली त्यौहार के मौके पर 1 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहित अन्य मंत्रीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि विभिन्न जिलों में इन पूर्ण हो चुके गौठानों का लोकार्पण करेंगे।



आगामी एक सप्ताह के भीतर काम पूरा हो चुके सभी गौठान नए रूप में काम करना शुरू कर देंगे। इन गौठानों को पशुओं के ‘डे-केयर सेंटरÓ के रूप में विकसित किया गया है। यहां छाया, पेयजल और चारे के साथ ही पशुओं के टीकाकरण एवं नस्ल सुधार की भी व्यवस्था की गई है।

सभी गौठानों में नलकूप खनन और सोलर पंप लगाकर पर्याप्त पानी का इंतजाम किया गया है। पशुओं को पौष्टिक और हरा चारा खिलाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गांवों में चारागाह भी तैयार किए जा रहे हैं। सुव्यवस्थित गौठान से अब पशुओं द्वारा होने वाले फसल के नुकसान से किसानों को राहत मिलेगी।


WP-GROUP

साथ ही मवेशियों की बेहतर देखभाल से दूध का उत्पादन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। गौठान में पशु संवर्धन के साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने गोबर व चारा अपशिष्ट से कंपोस्ट खाद बनाने का काम भी किया जा रहा है।

इसके लिए गौठान में ही वर्मी कंपोस्ट बेड के जरिए खाद बनाया जा रहा है। स्वसहायता समूहों के माध्यम से इसकी बिक्री कर लोगों को जैविक खाद उपलब्ध कराया जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के मौके बढऩे के साथ ही लोग जैविक खेती के लिए प्रेरित होंगे।

हर गौठान से कम से कम 10 परिवारों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने का सरकार का लक्ष्य है। पर्यावरण सुधार और पशुओं को रूकने के लिए बेहतर वातावरण देने सभी गौठानों में पर्याप्त संख्या में पौधे भी लगाए जा रहे हैं।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के बने उपाध्यक्ष…एक साल का होगा कार्यकाल…भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने जारी की सूचना….

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471