छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजनांदगांव: कोविड-19की रोकथाम के संबंध में कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अधिकारियों से की चर्चा…

राजनांदगांव: कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में चर्चा करने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अधिकारियों की बैठक बुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय और जनप्रतिनिधियों ने जिले में कोविड-19 की रोकथाम की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक खुज्जी छन्नी साहू, महापौर हेमा देशमुख, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने अपने सुझाव दिए।

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के केस बढऩे पर नगर पालिक निगम क्षेत्र में शाम 4 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। अनुविभाग स्तर पर भी ग्रामीण क्षेत्रों में केस बढऩे पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है। महाराष्ट्र की सीमा से लगे बागनदी बार्डर में लोगों का कोविड-19 का परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री की मांग पर दान राशि से 10 नग वेंटीलेटर लेने की व्यवस्था की गई है।

दो दिनों में इसकी सप्लाई भी होगी। पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त राशि से स्टॉफ की व्यवस्था की जा रही है। शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में 120 बेड बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खैरागढ़ विधायक श्री देवव्रत सिंह ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 51 हजार रूपए की सहयोग राशि दान में दी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कोविड-19 के 25 हजार 345 कोरोना पॉजिटिव मरीज है।  जिनमें स्वस्थ होकर डिस्चार्ज  21 हजार 333 जा चुके हैं। वहीं सक्रिय प्रकरण 3779, मृत्यु  233, मृत्यु दर 0.91 प्रतिशत तथा रिकवरी दर 84.17 प्रतिशत है। अब तक 3 लाख 72 हजार 424 सैम्पल लिया गया है।

जिसमें आरटीपीसीआर के 1 लाख 7 हजार 976, ट्रू-नाट के 25 हजार 388 तथा रैपीड एन्टिजन जांच 2 लाख 39 हजार 60 सैम्पल लिया गया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेण्ड्री में सामान्य बेड 56 तथा आईसीयू बेड 40 उपलब्ध है। इसी तरह जीवन रेखा हॉस्पिटल में आईसीयू के 4 बेड उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं अधिकारियों ने आपसी सहयोग तथा सहभागिता से कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, पार्षद कुलबीर छाबड़ा, पदम कोठारी, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, डॉ. अजय कोसम, शांति विजय सेवा समिति के भावेश वैद, एबीस एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471