Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

संडे टोटल LOCKDOWN… अस्पताल, क्लीनिक मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप को ही अनुमति… होम डिलीवरी रहेगी जारी…

रायपुर। राजधानी में आज संडे लॉकडाउन रखा गया है। जिन दुकानों को छूट दी गई है वह हर संडे बंद रहेंगी। इस दौरान सिर्फ अस्पताल, क्लीनिक मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप ही चल सकेंगे। इसके अलावा राशन दुकानें, एलपीजी, न्यूज़पेपर, दूध, फल, सब्जी की होम डिलीवरी हो सकेगी।

हर रोज शाम 5:00 बजे से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक रात का लॉकडाउन लागू रहेगा इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट होम डिलीवरी, थोक माल कार्गा, लोडिंग- अनलोडिंग ही अपने तय समय तक हो सकेगा।

आपको बता दें रायपुर सहित 23 जिलों में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। हालांकि सरकार दुकानों और सेवाओं को अनलॉक करने का भी आदेश दिया है।

कलेक्टर का आदेश

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2021/05/Raipur-contentment-zone-order-1505.pdf” title=”Raipur contentment zone order 1505″]

Back to top button
close