क्राइमछत्तीसगढ़

सट्टेबाज गिरफ्तार, 59 लाख 62 हजार की सट्टा-पट्टा जब्ती

बालोद। आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पत्रवार्त में एएसपी जेआर ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को मुखबीर की सूचना मिली थी की थानसिंह उर्फ डब्बू महोबिया आईपीएल मैच में खाईवाली कर रहा है। जानकारी के आधार पर संबंधित थाना के थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने रेड कर आरोपी थानसिंह को पकड़ा है। मौके से 4 मोबाइल, एक केलकुलेटर जब्त किया गया है।

साथ ही 59 लाख 62 हजार रूपये की सट्टा-पट्टी की पर्ची भी मिली है। उन्होंने बताया कि जो कागज वहां से मिले हैं, उनमें मैच में सट्टा लगाने वालों के नाम व राशि का भी उल्लेख है।

यह भी देखे – छत्तीसगढ़ के इस जिले में बेरोजगार लड़ रहे सड़क की लड़ाई, किया चक्काजाम, 60 गिरफ्तार

Back to top button
close