देश -विदेशवायरल

COVID-19: कोरोना के बदलते वेरिएंट के साथ पूरी तरह बदल गई बीमारी, जानें संक्रमण के 7 नए लक्षण

नई दिल्ली. पिछले साल सर्दियों में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता चलने के बाद से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अब प्लान पूरी तरह से बदल गई है. हालांकि यह वेरिएंट कोविड के पुराने वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा परेशानी नहीं खड़ी करता, लेकिन इसे लेकर चिंता की बात यह है कि ये बेहद तेजी से फैलते हैं और प्रतिरक्षा से बचने के गुण रखते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में बताया है कि वर्तमान में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 300 से ज्यादा सब वेरिएंट दुनिया भर में फैले हैं. इनमें से 95% BA.5 सबलीनिएज, जबकि उनमें से 20% BQ.1 सबलीनिएज हैं.

ओमिक्रॉन के आने के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े लक्षण भी बदल गए हैं. इसलिए सवाल यह है कि इतने सारे वेरिएंट की मौजूदगी के बीच यह कैसे पहचाना जाए कि किसी शख्स में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं.

ओमिक्रॉन के सामान्य लक्षण क्या हैं?
स्वाद और गंध की समझ कम हो जाना जैसे ‘क्लासिक’ लक्षण अब कोरोनो संक्रमण के संकेतक नहीं रहे हैं. ओमिक्रॉन के साथ इसके लक्षण भी बदल गए हैं और संक्रमण के ‘सामान्य’ लक्षण अब खांसी हैं, जो एक पुरानी खांसी या ब्रोंकाइटिस हो जाती है. इसके अलावा थकान भी एक लक्षण, जो इतनी तेज होती है कि संक्रमित व्यक्ति अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पाता. सिरदर्द, बुखार, बहती नाक, गले में खराश; जो अक्सर दर्दनाक हो जाता है और भोजन निगलने में मुश्किल बना देता है तथा मांसपेशियों में दर्द इसके मुख्य लक्षण हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471