छत्तीसगढ़

आनलाइन ठगी और साइबर क्राइम से बचाव के बताए गए उपाय

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। इन दिनों आनलाइन ठगी और साइबर क्राइम का काफी लोग शिकार हो रहे हैं और जागरूकता के अभाव में लोग इसके चंगुल में फंस रहे हैं। आजकल ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जिनमें ठगों द्वारा धोखे से एटीएम का नंबर और पासवर्ड पूछकर खाता में जमा रकम को उड़ा ले जा रहे है। ऐसी स्थिति में साइबर क्राइम व उससे बचने के उपाय पर कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन पर साइबर क्राइम से बचने जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर पंचायत झगराखाण्ड के मेन मार्केट में आम जनता को हैण्ड पाम्पलेट वितरित कर और समझा कर साइबर क्राइम से ठगी से बचाव के उपाय बताए गए। कार्यक्रम प्रभारी राकेश यादव ने कहा कि ठगों द्वारा मोबाइल फोन पर गोपनीय जानकारियां मांगी जा रही है, जिससे बचना होगा। इसी अभियान के तहत एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ अनुज कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखाण्ड उप निरीक्षक राकेश यादव एवं थाना स्टॉफ के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय एवं झगराखाण्ड अन्य विद्यालयों, बाजार एवं नारायणपुर के साप्ताहिक बाजार एवं खोंगापानी साप्ताहिक बाजार एवं चौक-चौराहों मेें तथा बैंकों में जाकर साइबर क्राइम के बारे में, होने वाले ठगी एवं अफवाहों से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा नशा के कारण होने वाले सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान के बारे में स्कूल के बच्चे एवं आम जनता को समझाईश दी गई तथा उपरोक्त के संबंध में हैण्ड पंपलेट का वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी झगराखाण्ड उप निरीक्षक राकेश यादव, सउनि विजय सिंह, प्रधान आरक्षक दानिश शेख, विपिन मिंज, रमेश मौर्य, आर.भुवनेश्वर भगत, मनोज परिहार, मिथिलेश यादव, अनिल यादव, पुष्पेन्द्र राजवाड़े, शंभु यादव, नीरज परियार, सत्यनारायण, सुशील भगत, सोनकुंवर, सावित्री यादव की सराहनीय भूमिका रही।

यहाँ भी देखे :  सिर्फ 500 रुपए महीने की किस्त में मिल रहा है ये कमाल का स्मार्टफोन, जल्द खरीदें…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471