छत्तीसगढ़सियासत

मूणत की सहजता और सरलता से प्रभावित हो रहे लोग

जनसंपर्क यात्रा का स्वागत करने लोगों में मची होड़

रायपुर। राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा के विधायक और मंत्री राजेश मूणत द्वारा निकाली गई जनसंपर्क यात्रा का जगह-जगह अभिनंदन किया जा रहा है। श्री मूणत का गरीब बस्तियों से लेकर कॉलोनी के रहवासी बढ़चढ़कर स्वागत कर रहें हैं।
जनसंपर्क यात्रा के दौरान श्री मूणत ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के माता शताक्षी मंदिर में पूजा अर्चना कर ज्योत के दर्शन किए। स्थानीय लोगों ने उनके दीर्घ प्रतिनिधित्व की कामना की। जैसे जैसे जनसंपर्क यात्रा आगे बढ़ती गई पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लागों में उनके अभिनंदन के लिए होड़ सी मचने लगी। ऐसा वातावरण देखने में आ रहा था मानो रायपुर पश्चिम विधानसभा के लोग राजेश मूणत के दीवाने हो गए हैं। गरीब बस्तियों से लेकर डीडी नगर के कालोनी क्षेत्रों में भी सघन दौरा किया।


राजेश मूणत की सहजता और सरलता से क्षेत्र के लोग भी उनसे उतनी ही आत्मीयता से मिले। कुछ वार्डों में कांग्रेस के लोगों द्वारा जरूर ज्ञापन दिया गया परंतु मूणत ने भी बड़े ही सहजता और सरलता से उनका ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि जहां भी विकास कार्यों की जरूरत होगी इस क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि मैं इस क्षेत्र के विकास में अपनी पूरी उर्जा और शक्ति लगा दूं। मंगलवार दोपहर से रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल वार्ड से जो यात्रा प्रारंभ हुई वह पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के कालोनी क्षेत्र की एक-एक गलियों से होते हुए संपन्न हुआ।
श्री मूणत के साथ रायपुर नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड की पार्षद एवं जोन अध्यक्ष मीनल चौबे, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के पार्षद दिलीप यदु, शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड के पार्षद आशीष अग्रवाल, हेमेन्द्र साहू, आशु चन्द्रवंशी आदि कदम से कदम मिलाकर चलते रहे।

यह भी देखे –मेरा नहीं, क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का अभिनंदन है-मूणत

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471