क्राइमदेश -विदेश

Video: जबरदस्ती शादी के लिए 34 सौ दूल्हे किडनैप

सरकार ने पुलिस अधीक्षकों को इस प्रकार के विवाह रोकने दिए निर्देश

आंकड़ों के अनुसार 2016 में पकड़उआ विवाह के लिए 3,070 युवकों का अपहरण किया गया था. इसी तरह 2015 में 3,000 और 2014 में 2,526 पकड़उआ विवाह के मामले दर्ज हुए थे.
पकड़उआ विवाह के (लड़के को अगवा कर जबरदस्ती कराई जाने वाली शादी) ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में पिछले साल पकड़उआ विवाह के 34 सौ मामले सामने आए हैं। साल 2017 में कुल 3 हजार 405 युवकों को गन प्वाइंट पर अपहरण कर पकड़उआ विवाह करवाया गया। दिंसबर 2017 में पटना से सटे बाढ़ में एक इंजीनियर के पकड़उआ विवाह की खबर सुर्खियां बनी थी। इंजीनियर का अपहरण कर जबरदस्ती शादी करा दी गई थी। 2016 में पकड़उआ विवाह के लिए 3 हजार 70 युवकों का अपहरण किया गया। इसी तरह 2015 में 3 हजार और 2014 में 2 हजार 5 सौ 26 पकड़उआ विवाह के मामले दर्ज हुए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लगभग सभी मामलो में युवाओं और उनके परिजननों को गन प्वाइंट पर अपहरण कर पकड़उआ विवाह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक राज्य में पकड़उआ विवाह के प्रतिदिन औसतन 9 मामले सामने आते हैं। शादी की सीजन की शुरुआत होते ही पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पकड़उआ विवाह पर नजर रखने और रोक लगाने को कहा है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471