चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासत

बस्तर में मतदान को चंद घंटें शेष…सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 अप्रैल को ही मतदान किया जाएगा। मतदान को अब चंद घंटे ही बचे हैं। वोटिंग को लेकर बस्तर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।  ज्ञात हो कि बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 तारीख को होने वाले चुनाव के ठीक दो दिन पहले बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया।

नक्सलियों ने बस्तर संभाग के एक मात्र भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर विस्फोट कर दिया, जिसमें भीमा मंडावी के अलावा 4 जवान भी शहीद हो गए। नक्सलियों ने पहले ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया है। रव बड़ी घटना को अंजाम देकर नक्सलियों ने अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है।




WP-GROUP

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कल कोंडागांव, बालोद और धमतरी जिले में लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे टीम भावना से निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शंातिपूर्ण निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाएं।

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विशेष रूप से एहतियात बरतने तथा सभी अधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।



मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इन तीनों जिलों में निर्वाचन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं, मतदान सामग्री वितरण, स्ट्रॉग रूम, सामग्री जमा करने की गई व्यवस्था, मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था, मतदाता जनजागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के अंतर्गत महिलाओं के लिये बनाए जा रहे संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांगों के लिए विशेष मतदान केंद्र और आदर्श मतदान केंद्रों की जानकारी चाही।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि…भीमा मंडावी के अंतिम संस्कार में नहीं होंगे शामिल…वापस रायपुर लौटे…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471