BREAKING: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा हमे नहीं है पत्रकारों की जरूरत…कार्यक्रम का किया बहिष्कार…सड़क पर उतरे स्थानीय पत्रकार

रायपुर। पत्रकारों के साथ अफसर, जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार अभद्र व्यवहार और मारपीट करने की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुछ रोज पूर्व ही राजधानी के पत्रकार के साथ भाजपा नेताओं ने मारपीट की थी जिसको लेकर पूरे प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। अभी यह मामला थमा नहीं और जांजगीर चांपा में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने पत्रकारों से कह दिया उन्हें उनकी जरूरत नहीं हैं।
दरअसल जांजगीर चाम्पा जिले मे तीन दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2019 की आज से शुरूवात की गई है जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डां. चरणदास महंत ने किया। इस दौरान महंत द्वारा पत्रकारों से बदशुलुकी की गई। जिसके चलते स्थानीय पत्रकारों ने नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया हैं। बताया गया है कि चरणदास महंत ने कहा है कि हमें नही है पत्रकारों की जरूरत।
यह भी देखें : VIDEO: लोहा सरिया चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…माल सहित ट्रक जब्त