Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

5 किलो का IED बरामद…बम को मौके पर किया डिफ्यूज…

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने बस्तर संभाग में पुलिस दबाव से बौखलाए माओवादियों द्वारा आक्रामक उपस्थिति दर्ज कराने एवं सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछाई गई 5 किलो वजनी बारूदी सुरंग बरामद किया है।



नीलवाया मार्ग पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान आज सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान फोर्स ने सड़क के ठीक किनारे एक आईईडी बरामद किया। जवानों ने सुरक्षापूर्व आईईडी को निकाला और बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।
WP-GROUP

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचे ये आईईडी लगा रखी थी। नक्सलियों की एक बड़ी योजना को जवानों ने नाकामयाब कर दिया है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की सर्चिंग तेज कर दी गई है।

यह भी देखें : 

ईनामी महिला नक्सली ने दुधमुंहे बच्चे के साथ किया आत्मसमर्पण…गर्भवती होने पर माओवादियों ने जंगल में ही छोड़ दिया था…

Back to top button
close