गाड़ी की नंबर प्लेट पर लिखा था मैं कलेक्टर का भाई हूँ, RTO ने पकड़ा तो रौब छाडऩे लगा…फिर

भोपाल। कलेक्टर का जलवा तो हर जगह दिखता है लोग उन्हें जिले का मालिक भी कहते हैं, लेकिन उसके भाई का जलवा भोपाल में देखने को मिला, जब उन्होंने अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर भी लिखवा दिया, कलेक्टर का भाई और शान से घूमने लगे।जब यह मामला आरटीओ के सामने आया तो उन्होंने गाड़ी में ऐेसा लिखवाने वाले लखमी सिंह मीणा से पूछताछ की। इस पर वह रौब छाडऩे लगा कि वह कलेक्टर का रिश्तेदार है।
आरटीओ के अधिकारी उसे श्योपुर कलेक्टर के पास ले गए यह जानने के लिए कि वह कलेक्टर का रिश्तेदार है या नहीं। तब उसने बताया कि वह राजस्थान में पदस्थ कलेक्टर हर सहाय मीणा का भाई है। लखमी सिंह ने बचाव में कलेक्टर भाई का विजिटिंग कार्ड भी दिखाया। आरटीओ ने उसकी दलीलों को मानने से इंकार कर दिया और पांच रुपए का फाइन ठोंक दिया। इसके साथ ही उसकी गाड़ी से कलेक्टर का भाई वाला नंबर प्लेट भी हटवाया।
यहाँ भी देखे – सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर ने अय्याशी में उड़ा दिए लाखों रुपए…