देश -विदेशस्लाइडर

युवक का पेट है की कबाड़ खाना…ऑपरेशन के बाद निकाली गई कील, नेलकटर…प्लग…पिन…बोल्ट और न जानें क्या-क्या…

अहमदाबाद। गुजरात के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स उस समय अचंभित रह गये, जब मानसिक रोगी एक युवक की जांच की गई तो उसके पेट में कई वस्तुएं नजर आई और जब ऑपरेशन किया गया तो पेट के अंदर 452 वस्तुएं निकली, जिसमें लोहे की कील, नट, बोल्ट, नेलकटर यहां तक कि बिजली के प्लग भी थे।



यह सामग्री युवक पिछले एक साल से निगल रहा था। अहमदाबाद के जिला अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक 28 वर्षीय इस युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने दूरबीन डालकर देखा तो मालूम हुआ उसकी श्वास नली में पिन फंस हुआ है।


WP-GROUP

डॉक्टरों ने पिन तो बाहर निकाल लिया, लेकिन पेट का एक्स-रे करने का भी निर्णय लिया गया है। जब एक्स-रे किया गया तो डॉक्टर आश्चर्य चकित हो गए। युवक के पेट में लोहे की एक-दो नहीं बल्कि कई वस्तुएं नजर आई। सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके कील, बाइक का प्लग, नेलकटर, बोल्ट, पिन, सहित 452 वस्तुएं निकालीं है।

यह भी देखें : 

बदलेगा बैंक का समय: अब मैनेजमेंट नहीं, कमस्टमर के हिसाब से तय होगा वक्त…बदलेगा सरकारी और निजी बैंकों के खुलने का समय…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471