सड़क खोदने में साथ नहीं देने पर ग्रामीणों को नक्सलियों ने पीटा

सुकमा। सड़क खोदने माओवादियों का साथ नहीं देने की सजा पालाचलम गांव के ग्रामीणों को भुगतनी पड़ी। माओवादियों ने गांव में बैठक लेकर सरपंच, पटेल समेत पूरे गांव के लोगों को हथियार की नोक पर जमकर पिटाई की। माओवादियों ने आरोप लगाया, पुलिस के बुलाने पर पूरे गांव के लोग उनका साथ देने चले जाते हो जबकि हमारे बुलाने पर नहीं आते। ग्रामीणों को अगले बार पुलिस के बुलावे पर जाने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं और इसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई है।
एसपी अभिषेक मीना ने इसकी पुष्टि करते बताया कि तीन-चार दिन पहले पालाचलम के ग्रामीणों के साथ माओवादियों ने मारपीट की है। माओवादी बटालियन सदस्यों के दल के साथ हिड़मा ने ग्रामीणों की बैठक ली। गत माह इस क्षेत्र के 30 गांव के 15 सौ से अधिक ग्रामीणों की पुलिस ने बैठक ली, इससे माओवादी बौखलाए हुए हैं।