क्राइमदेश -विदेश

आरी लेकर कोचिंग में घुसा सनकी युवक… इस वजह से टीचर पर कर दिया जानलेवा हमला…

बिहार की राजधानी पटना में एक सिरफिरे युवक ने कोचिंग में घुसकर खूब उत्पात मचाया. आरोपी ने कोचिंग संचालक के साथ मारपीट भी की और इस दौरान उसने हमला करने के लिए अपने हाथ में आरी भी रखी थी. इसके बाद आसापस मौजूद लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सिरफिरे युवक को बुरी तरह पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया.

दरअसल पटना सिटी के कचौड़ी गली इलाके में एक निजी कोचिंग में सनकी युवक घुस गया और आरी से कोचिंग डायरेक्टर पर कातिलाना हमले की कोशिश की. इसके साथ ही आरोपी ने कोचिंग में तोड़फोड़ शुरू कर दी और आग लगाने की कोशिश करने लगा. सनकी युवक को रोकने पहुंचे छात्रों पर भी उसने हमला कर दिया.

सनकी युवक के हमले में कई छात्र भी घायल हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बाद में स्थानीय लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई और उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ चल रही है. कोचिंग संचालक पर हमला क्यों किया गया यह अभी तक स्पष्ट नही हो सका है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने किसी कम्प्यूटर लैंग्वेज कोर्स के लिए कोचिंग संचालक को 7200 रुपये दिए थे, लेकिन कुछ दिनों तक क्लास लेने के बाद उसे पढ़ाई में मन नहीं लगने लगा और वो कोचिंग संचालक से फीस लौटाने की मांग कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हुई थी जिसमें कोचिंग संचालक ने उसे गाली देकर भगा दिया था.

हमले का सही कारण युवक से पूछताछ के बाद ही सामने आ पाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी हुई है और कोचिंग संस्थान में लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471