छत्तीसगढ़सियासत

विपक्ष आदिवासियों को जितना भी भड़का लें, मगर केन्द्र सरकार की योजनाओं की बदौलत आदिवासी परिवारों का जीवन स्तर सुधरा है-रामविचार नेताम

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम इन दिनों पूरे देश के संगठन प्रवास पर हैं। वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और मोर्चा पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करने लगातार बैठक ले रहे हैं। इसी क्रम में वे गुजरात प्रदेश में अजजा वर्ग से प्रदेश सरकार में मंत्री, सांसद, पूर्व विधयक पूर्व सांसद, मोर्चा के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी की बैठक लेकर संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली।


उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोर्चा की 100 से अधिक की जनसंख्या वाले बूथ को अनुसूचित जनजाति बूथ के रूप में सूचीबद्ध करें। साथ ही हर बूथ में उज्ज्वल योजना, आवास योजना, बीमा योजना, मुद्रा योजना समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के घर-घर जाकर संपर्क करें। उन्होंने आगे कहा कि हर विधानसभा और लोकसभा में प्रभारियों की नियुक्ति करें और हर विधानसभा में आदिवासी सम्मेलन कर अनुसूचित जनजाति वर्ग के और लोगों को मोर्चा से जोडऩे की दिशा में कार्य करें। नेताम ने विपक्ष को नसीहत दी कि आदिवासियों को जितना भड़काने का कार्य करे मगर आज अगर देश के हर प्रदेश के विभिन्न गांव में निवासरत आदिवासी परिवारों को घर में बिजली, गैस कनेक्शन, खुद का आवास जैसे लाभ मिले है तो वो सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की बदौलत है और यह बात वे जानते हैं इसलिए 2019 में मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे।


बैठक में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद अशोक नेते, गुजरात अजजा मोर्चा के सह प्रभारी हेमराज मीना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना देशमुख, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोती वसावा, गुजरात प्रदेश कर वन मंत्री गणपत वसावा, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मांग भी, लोकसभा सांसद रामसिंह राठवा, गुजरात से लोकसभा सांसद प्रभु वसावा समेत अजजा मोर्चा के सभी सांसद, विधायक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी देखे : अमित शाह ने कहा…महागठबंधन से घबराने की जरूरत नहीं, सपा, रालोद, कांग्रेस, बसपा को मात देने नई रणनीति पर मंथन

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471