क्राइमछत्तीसगढ़

रायगढ़ शहर में देह व्यापार, 11 गिरफ्तार, एसपी ने कहा जारी रहेगी कार्रवाई

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। शहर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। एसपी के निर्देश पर शुक्रवार की रात पुलिस ने लाल टंकी रोड सहित दो अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी यूबी एस चौहान ने पत्रकारवार्ता में बताया कि जिन स्थानों पर छापा मारा गया है वहां लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। उन्होंने बताया कि रात में लालटंकी इलाके में एक मकान में चले रहे सेक्स रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावाल कोतरा रोड इलाके में छापेमारी के दौरान एक नाबालिक मिली है, जिसे उसके रिश्तेदार ने ही जिस्मफरोशी के धंधे में ढकेला था। एसपी ने कहा कि शहर के भीतर और बाहर चल रहे देह व्यापार पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। छापेमारी के दौरान सीएसपी कोतरा थाना व प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी भुनेश्वरी पैकरा, क्राइम ब्रांच प्रभारी सुशांत बनर्जी, कोतवाली टीआई आरके मिश्रा, चक्रधर नगर टीआई अमित पाटले, जूटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला मौजूद थे।

Back to top button
close