Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : जूनियर डॉक्टरों को नहीं मिल रहा कोरोना सुरक्षा किट और समय पर वेतन…चल रहा इस्तीफे का दौर, कल 15 के बाद आज दर्जनभर जूडो देंगे इस्तीफा…

रायपुर। दाऊ कल्याणसिंह सुपरस्पेशलिटी (डीकेएस) के 15 जूनियर डॉक्टरों ने कल इस्तीफा दे दिया है। डॉक्टरों ने इसकी वजह कोरोना वायरस से जंग में सुरक्षा किट के अभाव में काम करना और समय पर वेतन नहीं मिलना बताया है। जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। वहीं डॉक्टरों के इस्तीफे देने की लाइन लगी हुई है। आज एक दर्जन से ज़्यादा जूनियर डॉक्टर फिर रिजाइन देने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि कल 15 जूनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा दिया था। वहीं बताया जा रहा है कि रायपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर भी इस मामले में इस्तीफा दे सकते हैं।