ट्रेंडिंगदेश -विदेशव्यापार

November 2021: इस महीने 17 दिन बैंकों में बंद रहेगा कामकाज, यहां जानिए कहां और कब रहेंगी छुट्टियां

नवंबर महीने की आज से शुरुआत हो चुकी है. जहां एक ओर पहली तारीख से ही कई बदलाव हो रहे हैं. वहीं इस महीने आपको अपने काम निपटाने के लिए पहले ही प्लानिंग करनी पड़ सकती है. दरअसल इस महीने में ही दिवाली, छठ पूजा, भाई दूज समेत तमाम त्योहार है. जिसके चलते कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अभी से जान लीजिए कि कब-कब बैंक हॉलिडे है और किस दिन आप बैंक जाकर अपने काम निपटा सकेंगे. बता दें कि इस महीने में कई ऐसे जरूरी काम है जो निपटाने अनिवार्य भी होते है ऐसे में इस लिस्ट को देखकर अभी से प्लान बना सकते हैं.

इस महीने 17 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टियां
1 नवंबर यानि आज- कन्नड़ राज्योत्सव और कुट ( बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद)
3 नवंबर– नरक चतुर्दशी ( बेंगलुरु के बैंक में कामकाज बंद रहेगा )
4 नवंबर– दिवाली अमावस्या/काली पूजा (बेंगलुरु को छोड़कर सभी शहरों के बैंक रहेंगे बंद)
5 नवंबर– दिवाली/न्यू ईयर/गोवर्धन पूजा (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंकों में कामकाज बंद रहेंगे )
6 नवंबर– भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दिवाली (गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंकों में बंद रहेगा कामकाज)
10 नवंबर– छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ (पटना और रांची में बैंक हॉलिडे)
11 नवंबर– छठ पूजा (पटना के बैंकों में बंद रहेगा कामकाज)
12 नवंबर– वांगला महोत्सव ( शिलांग में बैंक में कामकाज रहेगा बंद )
19 नवंबर– गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा ( आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंक रहेंगे बंद)
22 नवंबर– कनकदास जयंती (बेंगलुरु के बैंक में बंद रहेगा कामकाज)
23 नवंबर– सेंग कुट्सनेम ( शिलांग के बैंक रहेंगे बंद)

आज बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद
इस महीने में कई त्योहार आ रहे हैं, पहली तारीख से ही इस लिस्ट के मुताबिक इतने दिन बैंक बंद रहेंगे. आज कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के चलते जहां बेंगलुरु और इंफाल के बैंकों में कामकाज बंद है. वहीं 3 नवंबर को भी नरक चतुर्दशी को लेकर बेंगलुरु के बैंक फिर बंद रहेंगे. इसलिए अगर आप पहली तारीख को बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ही इस लिस्ट को चेक कर लें, इससे आपको बैंक हॉलिडे की पूरी जानकारी मिल जाएगी. और अपने राज्यों के अलावा भी, आप इस लिस्ट में देख सकते हैं कि, कहां और कब बैंक की छुट्टियां हैं.

दूसरा शनिवार और रविवार को भी छुट्टी
इन त्योहारों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. साथ ही रविवार को भी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. आइए आपको बताते हैं इस महीने में त्योहारों की छुट्टी के अलावा और कितने दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

13 नवंबर- महीने का दूसरा शनिवार (Second Saturday) होने के चलते बैंक बंद रहेगा
27 नवंबर- महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक में कामकाज बंद रहेगा
रविवार- 7 नवंबर, 14 नवंबर, 21 नवंबर, 28 नवंबर को रविवार पड़ रहा है, इसलिए बैंकों में छुट्टी रहेगी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471