छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरल

छत्तीसगढ़ : 10 रुपए में मिल रहा था एक किलो चुनावी चिकन… मचा हल्ला तो पहुंच गई निर्वाचन अधिकारियों की टीम और….

छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को 72 सीटों के लिए मतदान होना है। दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी शोर थम चुका है और प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को साधने में लगे हैं। इसी बीच कोरबा जिले में वोटरों को अपने पाले में करने 10 रुपए में एक किलो चिकन मिलने की खबरें भी निकलकर सामने आई।

मामले की जानकारी जब निर्वाचन अधिकारियों को हुई तो हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में कई दुकानों पर छापे मारे गए। अधिकारियों की उडऩदस्ता टीम कोरबा के सरदार चिकन सेंटर से 103 किलो और इतवारी बाजार शब्बीर चिकन सेंटर से 80 किलो चिकन जब्त कर लिया।



चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे उम्मीदवारों ने लोगों तक चिकन पहुंचाने के लिए बेहद दिलचस्प तरीका चुना था। उन्होंने लोगों को 10 रुपये के नए नोट बांटे। ये नोट टोकन की तरह इस्तेमाल होते थे। इन नोटों पर खास सीरियल नंबर था, जिसकी जानकारी चिकन की दुकानों को पहुंचा दी गई थी।

जब लोग इस नोट को दुकानदार को देते तो वो समझ जाता और नोट के बदले पूरा एक किलो चिकन व्यक्ति को दे देता। घर के सदस्यों के हिसाब से ही चिकन की मात्रा तय की जाती थी। जांच में 19 उडऩदस्ते शामिल रहे जिन्होंने शहर भर की कई दुकानों पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में चिकन अपने कब्जे में लिया। इसे सीधे आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी देखे : बहन को समझाना भाई को पड़ गया भारी, चिकन में मिलाया जहर, 4 की हो गई मौत

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471