छत्तीसगढ़वायरल

शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षकों ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर शिक्षिका को धमकाया

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले के भरतपुर के एक स्कूल के दो शिक्षकों पर मदिरापान करने बाहर से लोगो को लाकर महिला शिक्षिका को धमकाने और अभ्रद व्यवहार करने का आरोप लगा है। ग्राम पंचायत के सरपंच सहित कई लोगो ने कलेक्टर सीईओ, शिक्षा अधिकारी, बीईओ और थाने में लिखित शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के भरतपुर तहसील के ग्राम पंचायत देवगढ शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ दो शिक्षक के खिलाफ ग्राम पंचायत ने लिखित शिकायत कलेक्टर सहित कई आला अधिकारियों को सौपी है। शिकायत में सरपंच-पंच के साथ अन्य शिक्षकों के भी हस्ताक्षर हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच ने शिकायत में बताया कि 23 जुलाई को स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षिका सुश्री विमला सिंह से दोनों शिक्षकों का मोबाइल पर विवाद हो गया, जिसके बाद दोपहर 2 बजे दोनों मदिरापान करके आए और भय का वातावरण निर्मित करते हुए शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे, जिसके बाद प्रभारी प्रचार्य को स्कूल का छुट्टी देना पड़ गया।

उन्होंने शिक्षिकाओं को भी घर जाने को कहा, परन्तु दोनों शिक्षकों ने सभी को रोक दिया, कहा कि जिला अधिकारी आ रहे हंै। कोई नहीं जाएगा। इसी बीच शिक्षकों ने स्कूल में बाहरी जनकपुर और कुंवारपुर के 5 लोगों को बुलवा लिया। वे स्कूल परिसर में आकर बच्चों और शिक्षिकाओं शिक्षकों से अभद्र व्यवहार पर उतारू हो गए। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को धमकाते हुए कहा कि उनके पास कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा का नंबर है, विधायक का नंबर है, अभी तुमको आदेश करवा कर ला देता हूं। इसी मामले को लेकर समस्त ग्राम वासी स्कूल में एकत्रित हुए तो यह बात सामने आई। बताया गया कि दोनों शिक्षक हमेशा अनुपस्थित रहते हंै। एक ने अभी तक प्रभार भी नहीं सौपा है। स्कूल में अभी तक 20 सायकिल अप्राप्त है। दोनों के द्वारा कई प्रकार की अनियमितताएं की जा चुकी है। ऐसे में दोनों के खिलाफ जांच कर यहां से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए नहीं तो कभी इस स्कूल में अप्रिय घटना घट सकती है जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

यहाँ भी देखे : रांची में सामने आया बुराड़ी जैसा मामला, एक ही परिवार के सात लोगों ने की खुदकुशी

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471