ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: बिजली कड़कने का ये वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे…हम क्या कहें…खुद ही देख लें…

टेक्सास में एक शख्स ने बिजली कडक़ने का स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यूएसए के टेक्सास में एक शख्स ने बिजली कडक़ने का स्लो मोशन वीडियो तैयार किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.



इस वीडियो को रियान बिलाविस्की ने रिकॉर्ड किया है. स्पाइसवुड में आंधी आई थी. उन्होंने अपने फोन से इस आंधी का स्लो मोशन वीडियो बनाया है। आंधी जब ऑस्टिन के लिए जा रही थी तब उन्होंने ये शूट किया।

Independent की खबर के मुताबिक, प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने बताया- तूफान की गंभीरता के कारण हमें रात भर में कई बवंडर और बाढ़ की चेतावनी दी गईं. एक बवंडर तो मेरे घर से 8 किलोमीटर दूर आया था।
WP-GROUP

उन्होंने आगे बताया- बिजली काफी तीव्र थी. मैंने अपना सामान बांधकर निकलकने की तैयारी कर रहा था. उसी वक्त शूट करने का ख्याल आया और मैं कुछ मिनट के लिए रुक गया.

जिसके बाद मैंने अपने आईफोन से ये वीडियो बनाया। स्लो मोशन वीडियो के कारण इस काफी शेयर्स मिल रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और रियान बिलाविस्की की खूब तारीफ हो रही है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : ‘वायु’ को लेकर हडक़ंप…गुजरात के इन इलाकों में मचा सकता है तबाही… दिखने लगा असर…गिरे पेड़…कई क्षेत्रों में बारिश…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471