क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

भारी मात्रा में पीडीएस का चावल सहित पिकप वाहन जब्त… त्रिकुंडा पुलिश मामले की कर रही है जांच…

बलरामपुर,पवन कश्यप:- रामचन्द्रपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिकुंडा में भारी मात्रा में पीडीएस का चावल अवैध तरीके से परिवहन करते पिकप वाहन को त्रिकुंडा थाने ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त कर लिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीबन एक बजे पीडीएस चावल की बोरियों से भरे पिकप वाहन क्रमांक JH03 K 1792 चावल लेकर बिक्री हेतु बाहर लेजाने की फिराक में था तभी इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान की चावल अफरातफरी किये जाने की आशंका जताते हुए पिकप वाहन को पकड़ने का प्लान बनाया, परंतु पिकप वाहन की चालक को इसकी भनक लग और वह पिकप लेकर जंगल की रास्ते भगने लगा।

ग्रामीणों ने भी वाहन का पीछा करते हुए पहुंचा तो देखा कि जंगल मे नाला के किनारे पिकप वाहन खड़ा है और चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका है तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना त्रिकुंडा थाने में दी, सूचना मिलने पर त्रिकुंडा थाना की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि पिकप में 22 बोरी चावल एक बोरी सरसों एक बोरी धान और एक बोरी गेहूं लदा हुआ था।

त्रिकुंडा पुलिश ने संदेह के आधार पर सीआरपीसी की धारा 102 के तहत पिकप वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। क्या कहा खाद्य निरीक्षक ने:- जब इस संबंध में खाद्य निरीक्षक निखलेश टेम्भूरने से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के बाद आगे दोषी व्यक्ति के ऊपर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471