देश -विदेशसियासतस्लाइडर

कैबिनेट की बैठक में मजदूरों को लेकर होगा बड़ा फैसला…मिलेगा 3 हजार रुपए महीने का पेंशन… 42 करोड़ लोगों को होगा फायदा…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री सहित सभी मंत्रियों के शपथ ग्रहण और विभागों के बंटवारे के साथ आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं। वहीं कहा जा रहा है कि इसमें असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लेकर सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 3 हजार रुपए महीने पेंशन से संबंधित घोषणा कर सकती है। देश के एक प्रमुख टीवी चैनल से खास बातचीत में श्रममंत्री संतोष गंगवार ने इस आशय के संकेत भी दे दिए हैं।



उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 3000 हजार रुपये की मासिक पेंशन देने की फाइल पर साइन कर दी गई है। अब आज होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा।
WP-GROUP

आपको बता दें कि फरवरी में अंतरिम बजट पेश करते हुए रेहड़ी-पटरी वाले, रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले, खेती कामगार, बीडी बनाने वाले जैसे असगंठित क्षेत्र से जुड़े कामघारों को 60 साल की उम्र के बाद तीन हजार रुपए प्रति महीने की पेंशन देने का ऐलान किया गया था?

बजट में 15,000 रुपये तक मासिक आय वाले असंगठित क्षेत्र के कागकारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन वृहद पेंशन योजना शुरू करने का प्रस्ताव पेश किया है।



निर्माण मजदूर, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा कामगार, रेहड़ी-पटरी वाले, रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले, खेती कामगार, चमड़ा कामगार और ऐसे ही काम करने वाले को इसका फायदा मिलेगा। करीब 42 करोड़ कामगारों को इससे फायदा होगा. इसका नाम प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन वृहद पेंशन योजना रखने का ऐलान हुआ था।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: शिक्षाकर्मियों के फर्जी नियुक्ति की शिकायत पर जारी है जांच-पड़ताल…478 शिक्षकों ने जमा करा दिए दस्तावेज…2 के निलंबन की अनुशंसा भी….

Back to top button
close