Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र ‘जन आवाज’…हम निभाएंगे… पांच बातों पर फोकस…22 लाख सरकारी रोजगारों को मार्च 2020 तक भरने का वादा…ग्राम पंचायतों में मिलेंगे 10 लाख रोजगार…

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया है। राहुल गांधी ने मंगलवार की दोपहर कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें कई अहम वादों की फेहरिस्त है। इस मौके पर सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के मौजूद हैं।
कांग्रेस के घोषणापत्र अहम बातें-
राहुल गांधी ने कहा कि जीडीपी का 6 प्रतिशत पैसे हिंदुस्तान की शिक्षा में दिया जाएगा. बेहतर संस्थानों, स्कूलों तक सबकी पहुंच हो, इसके लिए हम यह ऐलान कर रहे हैं।
– राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसान कर्जा न दे पाए तो वह क्रिमिनल ऑफेंस न हो, सिविल ऑफेंस हो. यह ऐतिहासिक निर्णय है।
राहुल गांधी ने दिया नारा- गरीबी पर वार, 72 हजार

यह कांग्रेस का पहला वादा है, जिसके अनुसार कांग्रेस पार्टी हर साल गरीबों को 72 हजार रुपये देगी. किसानों और गरीबों के जेब में पहली बार डायरेक्ट पैसा जाएगा।





WP-GROUP

रोजगार और किसान
देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. मुझे मैनिफेस्टो कमेटी ने बताया कि 22 लाख सरकारी रोजगार खाली पड़े हैं, उसे कांग्रेस मार्च 2020 तक भर कर देगी। दस लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में रोजगार दिया जा सकता है, उसे कांग्रेस पार्टी देगी। उद्यम के लिए भी कांग्रेस पार्टी ने एक आइडिया निकाला है।

तीन साल तक हिंदुस्तान के युवाओं को बिजनेस खोलने के लिए किसी की अनुमति की जरूरूत नहीं। कांग्रेस मनरेगा के तहत अब 150 दिन के रोजगार की गांरटी देगी। किसानों के लिए अलग से बजट होना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने इस घोषणा पत्र में अपनी विशेषज्ञता शामिल की. सोनिया गांधी ने अपने विचार दिए।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे जन आवाज घोषणापत्र में एक भी झूठ नहीं है, क्योंकि हम हर दिन पीएम मोदी से झूठ सुनते रहते हैं. इसलिए हम झूठे वादे नहीं करेंगे. हमारी घोषणापत्र समिति ने काफी अच्छे से काम किया है।

यह भी देखें : 

कैंसर के मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं…आंबेडकर अस्पताल में होगा सस्ता और बेहतर उपचार…35 मिनट में पता चल जाएगा बीमारी की मुख्य वजह…कैंसर की अत्याधुनिक जांच सुविधा मई से…

Back to top button
close