देश -विदेशस्लाइडर

लखीमपुरः अजय मिश्रा के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस, आशीष को आज दर्ज कराना है बयान

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे आशीष (Ashish) को आज यानि शुक्रवार को तलब किया है. पुलिस ने लखीमपुर में अजय मिश्रा के घर पर नोटिस भी चस्पा किया है. उनके बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस लाइन की विशेष अपराध संख्या में उपस्थित होकर बयान दर्ज करने के लिए कहां गया है. ये नोटिस धारा 147, धारा 148, धारा 149 धारा 279 धारा 338 धारा 304 ए धारा 302, 120 बी के तहत चस्पा की गई है. नोटिस में कहा गया कि व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर लिखित, मौखिक तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्रस्तुत करें और अपना बयान दर्ज कराएं. आशीष मिश्रा को आज सुबह 10 बजे पेश होने को कहा गया है.

इस मामले में पुलिस ने आशीष के दो सहयोगियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. लखीमपुर खीरी में तीन SUVs के काफिले से टक्कर के बाद 4 किसानों की मौत हो गई थी. इनमें से एक वाहन आशीष का था. घटना के बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान कुल मिलाकर 8 लोगों की मौत हुई. मरने वालों में किसानों के अलावा एक पत्रकार, भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यकर्ता और एक ड्राइवर का नाम शामिल है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस में दर्ज शिकायतों में आशीष उर्फ मोनू एकमात्र नामजद आरोपी है. रविवार को हुई घटनाओं में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद आशीष के दो सहयोगियों आशीष पांडेय और लवकुश राणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. तिकोनिया पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं.

बहराइच के रहने वाले जगजीत सिंह ने आशीष और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. उन्होंने हत्या और दंगा करने के आरोप लगाए हैं. सुमित जयसवाल की तरफ से दर्ज कराई गई एक अन्य FIR में अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा करने, हत्या और लापरवाही के चलते मौत के आरोप लगाए हैं. तिकोनिया पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर बालेंदु गौतम ने जानकारी दी कि एक FIR किसानों की तरफ से की गई शिकायत पर आधारित थी.

ADG (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार की तरफ से गुरुवार को बयान जारी किया गया, ‘तिकुनिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत खीरी में रविवार को हुई घटना की जांच के दौरान अब तक नामित आरोपी आशीष मिश्रा के अलावा 6 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इन 6 में से 3 की मौके पर मौत हो गई. बचे हुए चार आरोपियों में से दो की पहचान लवकुश और आशीष पांडेय के तौर पर हुई है, जिन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.’

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471