छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: छत्तीसगढ़ की महिला ग्रुप से पीएम मोदी ने किया सीधा संवाद, कहा 30 फीसदी फायदा, इतना तो बड़े-बड़े कारोबारी नहीं कमा रहे, बधाई

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं’ से बातचीत किया। पीएम ने नरेंद्र मोदी ऐप के जरिये दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य विकास योजना एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। पीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की जब हम बात करते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है, महिलाओं को स्वयं की शक्तियों को, अपनी योग्यता को, अपने हुनर को पहचानने की अवसर उपलब्ध कराने की। पीएम ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की महिला स्व-सहायता समूह से भी मोदी ने बात की। उन्होंने उनके कारोबार के बारे में भी जानकारी ली। ग्रुप की टीम लीडर मीना मांझी ने अपनी बात पीएम के सामने रखी। मीना मांझी ने बताया कि उनकी टीम में 12 महिलाएं शामिल है, जो ईंट बनाने का काम करती है। उनकी ईंटे ग्राम पंचायत खरीदती है। अब तक उन्होंने डेढ़ ईटों का निर्माण किया है, जिसमें से एक लाख ईंट वे बेच चुके हैं, जिससे उन्हें करीब साढ़े चार लाख रुपए की आय हुई है। समूह ने बताया कि एक ईंट बनाने में उन्हें दो रुपए का खर्च आता है और वे उसे तीन रुपए पर बाजार में बेचती है।

इतना सुनते ही पीएम ने कहा कि आपको 30 फीसदी का मुनाफा होता वह क्या बात है। इतना फायदा तो बड़े से बड़े कारोबारियों को भी नहीं होता। मीना मांझी और उनके समूह द्वारा किए जा रहे कार्य के लिए पीएम ने उन्हें बधाई दी है। मध्यप्रदेश की सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं ने पीएम मोदी से अपना अनुभव साझा किया जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में महिलाओं को सम्बोधित करते पीएम दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पीएम मोदी युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार, दोनों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि देश के युवा अपनी आशा-आकांक्षा के अनुरूप आगे बढ़ सकें। पीएम इस योजना को सभी राज्यों में शुरु किया जा चुका है। मैं सभी राज्यों और वहां के अधिकारियों का भी अभिनंदन करना चाहूंगा जिन्होंने इस योजना को लाखों-करोड़ों महिलाओं तक पहुंचा कर उनके जीवन में सुधार लाने का काम किया है। पीएम महिलाओं का आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना हर निर्णय की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक बहुत बड़ा कारण बनता है। पीएम देश के कृषि और डेयरी क्षेत्र की तो महिलाओं के योगदान के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती। पीएम अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री मोदी के सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं के साथ किये संवाद किया।

यह भी देखे – भाजयुमो की जगदलपुर में बैठक शुरू

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471